Popular Chemistry Online: Scientific Instruments/Device and their uses

Link ad

Followers

Monday, November 15, 2021

Scientific Instruments/Device and their uses

 यन्त्र और उनके उपयोग 

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र

2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन

3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन

4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना

5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना

6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन

7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन

8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी

9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन

10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

11) कैपिलर्स → कम्पास

12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन

13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलना

14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण

15) फैदोमीटर Phedometer → समुद्र की गहराई मापना

16) गल्वनोमीटर Galvanometer → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन

17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु

18) मैनोमीटर Manometer→ गैस का घनत्व नापना

19) माइक्रोटोम्स Microtomes → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।

20) ओडोमीटर Odometer → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।

21) पेरिस्कोप Periscope → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।

22) फोटोमीटर  Photometer → प्रकाश दीप्ति का मापन

23) पाइरोमीटर(Pyrometer) → अत्यंत उच्च ताप का मापन

24) रेडियोमीटर(Radiometer) → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन

25) सीज्मोमीटर(seismograph) → भूकंप की तीव्रता का मापन

26). स्फिग्‍नोमैनोमीटर( Sphygnomanometer) – रक्‍त दाब मापन

27). Sonar सोनार (SONAR - Sound Navigation And Ranging) का समुंद की गहराई में डूबे वस्तुओं एवं पोतों का पता लगाने में किया जाता है




प्रश्‍न 𝟭– रक्‍त का थक्‍का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है? 

उत्‍तर – विटामिन K

प्रश्‍न 𝟮 – एम्पियर सेकेण्‍ड मात्रक है?

 उत्‍तर – आवेश की मात्रा

प्रश्‍न 𝟯 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ? 

उत्‍तर –AIDS एड्स

प्रश्‍न 𝟰 सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है? 

उत्‍तर – विटामिन D 

प्रश्‍न 𝟱 किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं? 

उत्‍तर – पराश्रव्‍य  तरंग

प्रश्‍न  𝟲 – स्फिग्‍नोमैनोमीटर  नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं? 

उत्‍तर – रक्‍त दाब 

प्रश्‍न  𝟳 – एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:

 उत्‍तर – जानवरों एवं पौधों की संरचना

प्रश्‍न 𝟴 –  भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:

उत्‍तर –  कैलोरी में

प्रश्‍न 𝟵 – सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

 उत्‍तर  – हाइग्रोमीटर

प्रश्‍न 10– दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

 उत्‍तर – लैक्टोमीटर

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know.

feature post

BES - 062 Unit -2 Leadership Styles

Unit -2 Leadership Styles  Leadership : art of convincing people or group of individuals to act in accordance to achieve common objectives. ...